Home » सावधान! नए वैरिएंट ने फिर बढ़ाई कोरोना की रफ्तार, पूरे देश में होगा मॉक ड्रिल
Breaking देश राज्यों से हेल्थ

सावधान! नए वैरिएंट ने फिर बढ़ाई कोरोना की रफ्तार, पूरे देश में होगा मॉक ड्रिल

देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘एक्सबीबी 1.16’ के 344 मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण वृद्धि के लिए कोरोना के नए स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है। देश में कोविड संबंधी तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को यह बात कही। राजेश भूषण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोविड संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर बात की। उन्होंने कहा कि जनवरी से मार्च के बीच अब तक हुए जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान ओमिक्रोन के 12 उप प्रकारों के कुल 1008 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 344 मामले एक्सबीबी 1.16 के हैं। पांच राज्यों महाराष्ट्र में 105, तेलंगाना में 93, कर्नाटक में 57, गुजरात में 54 तथा दिल्ली में इसके 19 मामले पाए गए हैं। एक और मॉक ड्रिल होगी: भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को कोरोना से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की थी। इसमें 22 हजार सरकारी एवं निजी अस्पतालों ने भाग लिया था। अब तैयारियों को परखने के लिए एक और मॉक ड्रिल की जाएगी। इस बारे में राज्यें से बात कर जल्द तिथि घोषित की जाएगी। एक दिन में मिले 1300 नए मामले: ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 1,300 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 99 हजार 418 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 हो गई। वहीं कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हो गई। इससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 816 हो गई है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!