Home » खेल भावना समाज में एकजुटता का संदेश देती है : लक्ष्मी साहू
Breaking खेल छत्तीसगढ़ राज्यों से

खेल भावना समाज में एकजुटता का संदेश देती है : लक्ष्मी साहू

ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

राजिम: ग्राम पंचायत बरोंडा में छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक योजना में से एक महत्वपूर्ण योजना “राजीव युवा मितान क्लब बरोंडा” के तत्वधान और महाकाल क्रिकेट क्लब बरोंडा एवम समस्त ग्राम वासी के विशेष सहयोग से 10 दिवसीय ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया था l जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू (जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद एवम सद्स्य कैंपा छत्तीसगढ शासन) अध्यक्षता श्रीमति सुगंधिन् बाई घृतलहरे (सभापति स्वस्थ एवम महिला बाल विकास विभाग जनपद पंचायत फिंगेश्वर) विशेष अतिथि के रूप में हमर गांव के मुखिया दानेंद्र कुमार सेन (सरपंच ग्राम पंचायत बरोंडा) परमेश्वर यादव जी( उप सरपंच ग्राम पंचायत बरोंडा) वरिष्ठ युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आईटी सेल लोकसभा महासमुंद,राजीव युवा मितान क्लब के विधनसभा समन्वयक और बासीन टीम के कप्तान श्री रेवा ओगरे, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष एवम ब्लॉक युवा कांग्रेस के महासचिव कामेश कुमार निर्मलकर, सचिव गगन साहू , कोषाध्यक्ष योगेश यादव, रवि देवांगन बरोंडा टीम कप्तान, ग्राम पंचायत बरोंदा वरिष्ठ पंच श्री भारत निर्मलकर , भारत सिन्हा, श्रीमति केकती बाई निषाद, एवम समस्त अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुस्करित किया गया l प्रथम स्थान JCC क्रिकेट क्लब बासीन को 10, 000 हजार राशि और शील्ड प्रदान किया गया, दूसरा स्थान महाकाल क्रिकेट क्लब बरोंडा को 5000 हजार की राशि एवम शील्ड दिया गया l फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच निक्की , मैन ऑफ द टूर्नामेंट संजय को और बेस्ट ऑलराउंडर राजकुमार चक्रधारी को सम्मानित किया गया l इस पर श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि विजेता टीमों को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को अपने कमियों को दूर करते हुए और मेहनत करनी चाहिए, सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम को शुभकामनाएं l खेल भावना समाज में एकजुटता का संदेश देती है। शारीरिक विकास के साथ ही लक्ष्य को केंद्रित रखकर खेलना मानसिक विकास के लिए भी फायदेमंद होता है। क्रिकेट खेल समाजिक समरसता का बहुत अच्छा उदाहरण है जिसमें टीम के 11-11खिलाड़ी अलग अलग जाति या धर्म के होते हुए टीम भावना से खेलते हुए अपने टीम को विजेता बनाते हैं। उन्होंने ऐसे आयोजन गांव-गांव में कराने का आह्वान किया।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 19 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!