Home » IPL 2023 Final : … अगर फिर हुई बारिश तो जानें कौन होगा चैंपियन
खेल

IPL 2023 Final : … अगर फिर हुई बारिश तो जानें कौन होगा चैंपियन

आईपीएल 2023 के फाइनल मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला बारिश की वजह से रविवार को नहीं खेला जा सका. अब सोमवार को खेला जाएगा. दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि अहमदाबाद में सुबह की शुरुआत हल्की धूप से हुई और फिलहाल मौसम साफ है. लेकिन अगर यह दिन भी बारिश की वजह से धुल गया तब नतीजा कैसे निकलेगा?
चेन्नई और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले के लिए दर्शक रविवार रात 11 बजे तक इंतजार करते रह गए. लेकिन बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका. यहां तक की सुपर ओवर भी नहीं हो पाया. अब सोमवार को मैच होना है. दिन की शुरुआत हल्की धूप से हुई. मौसम विभाग के मुताबिक रात 8 बजे के बाद आसमान में हल्के बाद होंगे. लेकिन फिलहाल बारिश की संभावना कम है. कुछ इसी तरह का मौसम रविवार को भी था. लेकिन रात में भयंकर बारिश शुरू हो गई.
अगर ‘रिजर्व डे’ भी बारिश की वजह से प्रभावित रहा और मैच नहीं हो सका तो इसका चेन्नई को नुकसान होगा. इंडिया टुडे के मुताबिक, अगर मैच नहीं खेला गया तो पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम यानि की गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया गया. इससे सीएसके को भारी नुकसान होगा.
फाइनल में बारिश से प्रभावित होने वाले मैचों में ओवरों को कम करने का भी नियम है. कटौती की शुरुआत टाइम के हिसाब से होती है. सबसे पहले एक ओवर कम किया जाता है. इसके बाद तीन, पांच और 7 ओवर घटाए जाते हैं. वक्त बढ़ने के साथ-साथ ओवर कम होते रहते हैं. अंत में मामला 5-5 ओवरों का होता है. अगर यह भी संभव न हुआ तब सुपर ओवर का विकल्प रखा जाता है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 13 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!