Home » जब भटकती हुई परेशान महिला को मिला सखी वन स्टॉप सेंटर में आश्रय’
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

जब भटकती हुई परेशान महिला को मिला सखी वन स्टॉप सेंटर में आश्रय’

कोरिया । कलेक्ट्रेट परिसर में मानसिक रूप से परेशान महिला भटकती अवस्था मे पाई गई जिसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास बैकुंठपुर के माध्यम से संरक्षण अधिकारी की सहायता रेस्क्यू के निर्देश दिए गए थे, तत्पश्चात संरक्षण अधिकारी द्वारा तत्काल पुलिस की सहायता से महिला को रेस्क्यू कर सखी सेंटर में आश्रय दिया गया।

महिला से पूछताछ के दौरान वो अपनी जानकारी बता पाने में असमर्थ थी, इसलिए महिला को जिला चिकित्सालय के समन्वय कर उचित चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है। तत्पश्चात माननीय न्यायालय के आदेशानुसार महिला को राज्य मानसिक रोगी चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर रेफर किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement