सरकार 2018 से संविदा कर्मचारियों से जितने भी वादे किए वो अधूरे- कौशलेष तिवारी
रायपुर. छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए धूमधाम से वादों की बारात निकाली। बारात निकालकर सरकार के चुनाव पूर्व 2018 के चुनाव पूर्व कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों से नियमितीकरण और किसी भी की छटनी नहीं की जाने का वादा याद दिलाया। वादा पूरा नहीं होने की दशा में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले इस बारात में हजारों की संख्या में प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी बाराती बनकर शामिल हुए। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बाजेगाजे के साथ नाचते हुए इन्होंने सरकार को वादा याद दिलाया। महासंघ के प्राता अध्यक्ष कौशलेष तिवारी ने बताया कि सरकार के 5 साल लगभग पूरे हो रहे है किंतु सरकार और कांग्रेस ने 2018 से जो वादे किए मीडिया के समक्ष जो बाते कहीं है वो आजपर्यंत अधूरे हैं , जिसके कारण 45000 संविदा कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।