Home » BIG BREAKING सड़क हादसे में छग फिल्म अभिनेता अनुपम भार्गव की मौत
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING सड़क हादसे में छग फिल्म अभिनेता अनुपम भार्गव की मौत

छत्तीसगढ़ के फिल्म अभिनेता बिलासपुर के रहने वाले अनुपम भार्गव का सड़क हादसे में निधन हो गया। गुरुवार को वे अपनी पत्नी निकिता जायसवाल के साथ बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे। सरगांव के पास किसी भारी वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों को अपोलो हॉस्पिटल लाया गया था। यहां अनुपम की मौत हो गई। उनके शव को सिम्स के मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। 7 दिसंबर 1987 को जन्मे अनुपम भार्गव (36) किसी काम से रायपुर से मुंगेली आए थे। यहां से लौट रहे थे। उनकी पत्नी निकिता भी कार में थी। बिलासपुर रायपुर एनएच पर सरगांव के पास किसी भारी वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। एंबुलेंस से दोनों को बिलासपुर लाया गया था। अनुपम अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके बुजुर्ग माता पिता सूर्य विहार सरकंडा में किराए के मकान में रहते हैं। हास्य व्यंग्य कार्यक्रम के साथ स्थानीय टीवी चैनल में उन्होंने शुरुआत की थी।

Advertisement

Advertisement