रायपुर में शनिवार को गणेश झांकी निकलेगी, जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधिकारियों को झांकी के दौरान जरूरी सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिया गया है। इस बार शहर में 50 से अधिक झांकियां निकलेंगी।
ये झांकियां शारदा चौक से रवाना होकर जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बजार मार्ग, कंकाली पारा चौक से होते हुए पुरानी बस्ती थाने के सामने लाखेनगर चौक, सुंदरनगर, रायपुरा अंडरब्रिज से महादेव घाट तक पहुंचेगी।
झांकी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से 600 पुलिसकर्मियों की टीम तैनात रहेगी। जिन रास्तों से झांकियां गुजरेंगी, उनके आसपास की सड़कों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेगी। चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच होगी।