आरंग/गुरुवार को जिला रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में नया रायपुर राज्य सूचना आयोग में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत अवर सचिव राज्य सूचना आयोग डा गीता दीवान ने सबको प्रेरित करते हुए कहा की हम सब की मानवीय उत्सुकता यही होती है की अगली सरकार किसकी बनेगी किंतु हम सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान की ओर आगे बढ़ना होगा.
उन्होंने सबको डेमो वोट करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की हमारे द्वारा किए गए मतदान को वीवीपीएटी मशीन दर्शाती है और यह कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट के मध्य ऐसी प्रतीत होती है मानो दो भाइयों के बीच एक बड़ी बहन हो वहीं उन्होंने कंट्रोल यूनिट को ईवीएम का ब्रेन बताते हुवे लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान को आहुति के रूप में परिभाषित कर जागरूक मतदाता बनने का संदेश दिया।इस अवसर पर स्वीप मास्टर ट्रेनर शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने दो सुंदर जागरूकता गीत पेश करते हुए सभी को लोकतांत्रिक निष्पक्ष मतदान की शपथ करवाई और साथ ही संयुक्त कलेक्टर छत्तीसगढ़ संवाद विनायक शर्मा और उपसचिव दीपक अग्रवाल ने जागरूकता गीतों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अनुभाग अधिकारी एके वर्मा, कुलेश्वर साहू, रवींद्र वर्मा, महावीर प्रसाद साहू, संतोष नेताम, डीके रीडर, वीरेंद्र गुप्ता, प्रदीप गौर, मनोहर लाल पैकरा, यशवंत धीवर, खोमन सिंह ठाकुर पंजीयन शाखा, सुजीत कुमार यादव, विजय सेनानी, रेखा धीवर, सुनीता शुक्ला,स्वेता राजपूत, श्याम सुंदर सिदार,प्रेम यादव,सत्यप्रकाश बांधे,दीपा पातरे,जीवन पटेल, आशीष कुमार यादव एवं सामान्य जनों की अच्छी खासी उपस्थिति रही।