मुजफ्फरपुर। बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के दम पर पूर्व विधायक के स्टॉफ से 26 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है। यह वारदात बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना के सहबाजपुर-राघोपुर चौक की है। बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह 26.45 लाख रुपये लूट लिया। इस दौरान कर्मचारी के साथ उठा पठक हुई। लेकिन अपराधी पुराना जीरोमाइल व अहियापुर की ओर भाग निकला।

सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी ने अपराधी कैद हो गए है। उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दूसरी ओर कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वे पूर्व विधायक के घर से 26.45 लाख रुपये लेकर मोतिहारी के लिए बाइक से जा रहा था। बाइक के डिक्की में रुपये रखे हुए था। जिसे तीन बाइक सवार सात अपराधियों ने पिस्टल के बल लूट लिया। मौके से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। (एजेंसी)