नवरात्रि शुरू होने को है और इस नवरात्रि आपको गरबे की धूम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक तोहफा भी मिलने वाला है। जी हां, नरेंद्र मोदी ने कई साल पहले एक गरबा गीत के बोल लिखे थे। इस लिरिक्स को संगीत और सिंगर की आवाज के साथ एक शानदार गरबा सॅाग बनाते हुए रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि 14 अक्टूबर को रिलीज हुए इस गाने ‘गार्बो’ को सिंगर ध्वनि भानुशाली ने गाया है। वहीं इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है और जे जस्ट म्यूजिक ने इस गाने को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है।
जल्द आएगा दूसरा गाना – भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नये हुनर की मुरीद हो चुकी है। अब तो बस सबको इंतजार है कि नवरात्रि का पंडाल ‘गरबो’ गाने से गूंज उठें। 190 सेकंड के इस गाने को नरेंद्र मोदी ने कई साल पहले लिखा था। अब इसके रिलीज होने के बाद खुद पीएम मोदी ने इस गाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यही नहीं अब बहुत जल्द पीएम मोदी का एक और ब्रैंड न्यू गाना भी रिलीज होगा। नरेंद्र मोदी ने इस गाने को शेयर करते हुए बोला कि वो एक और गरबा का गाना लिख रहे थे, जो नवरात्रि के दौरान शेयर किया जाएगा।