Home » पूर्व छात्र ने बीएचयू को दिए 13.31 करोड़ रुपये, संस्था ने जताया आभार
Breaking देश राज्यों से

पूर्व छात्र ने बीएचयू को दिए 13.31 करोड़ रुपये, संस्था ने जताया आभार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय को सर्व विद्या की राजधानी कहा जाता है. इसके अलावा बीएचयू शिक्षण संस्थान के प्रति छात्रों का हमेशा से ही एक परिवार की तरह स्नेह देखा गया है. कुछ ऐसी बातों को चरितार्थ कर रहे हैं काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी के पूर्व छात्र डॉ राज यावतकर. डॉ राज ने आईआईटी बीएचयू में छात्र शैक्षणिक केंद्र की स्थापना के उद्देश्य से 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 13.31 करोड रुपये) आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन को दान किए हैं.
छात्र शैक्षणिक केंद्र की हो स्थापना- छात्र
आईआईटी बीएचयू संस्थान के डीन रिसोर्स व एल्यूमिनी प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया स्थित जूनिपर नेटवर्क के प्रमुख टेक्नोलॉजी ऑफिसर डॉ. राज यावतकर की तरफ से संस्थान को छात्र शैक्षणिक केंद्र की स्थापना के लिए 13.31 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं. इसके माध्यम से शिक्षण संस्थान के सभी छात्रों को एक निरंतर विकास इकोसिस्टम उपलब्ध कराया जा सकेगा.
डॉ राज ने आईटी बीएचयू से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीटेक स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में एमटेक और यूएस से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है. इसके अलावा उनके पास 50 से अधिक पेटेंट है. वह पांच इंटरनेट स्टैंडर्ड और जॉन विली की प्रकाशित पुस्तक इनसाइड द इंटरनेट रिसोर्स रिजर्वेशन प्रोटोकॉल के सह लेखक भी हैं.
संस्थान ने जताया आभार
इस धनराशि के लिए आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि डॉ राज का इस दान के लिए हम आभार व्यक्त करते हैं. इससे हमारे छात्रों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने वाले अत्याधुनिक छात्र शैक्षणिक केंद्र संभव हो सकेगा. वहीं डॉ राज यावतकर ने भी संदेश देते हुए कहा कि आईआईटी बीएचयू ने मुझे नेतृत्व संचार और जोखिम लेने जैसे कई क्षेत्रों में आगे बढऩे में पूरी मदद की है. मैं छात्र शैक्षणिक केंद्र के निर्माण का सहयोग करने के लिए अति उत्साहित हूं जो छात्रों को नवीन अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ ही एक सुदृढ़ संगठन बनाने का भी अवसर प्रदान करेगा.

Advertisement

Advertisement