Home » पोते को बचाने मगरमच्छ से भिड़ गया दादा, काफी जद्दोजहद के बाद कमरे में किया बंद
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पोते को बचाने मगरमच्छ से भिड़ गया दादा, काफी जद्दोजहद के बाद कमरे में किया बंद

पोते को बचाने दादा मगरमच्छ से भिड़ गया, दरअसल हुआ यूं कि मगरमच्छ अचानक घर में घुस आया और 10 वर्षीय बालक पर हमले करने के फिराक में था। तभी बच्चे के दादा जी की नजर पड़ गई और अपने पोते को बचाने के लिए वे मगरमच्छ से भिड़ गये और काफी जद्दोजहद के बाद मगरमच्छ को एक कमरे में बंद कर दिया गया। मामला राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल के ग्राम शिवपुरी का है जहां रात के अंधेरे में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुस गया। अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। मगरमच्छ घर में घुसकर 10 साल के बच्चे पर हमला करने वाला था इस दौरान अपने नाती को बचाने दादा उससे भिड़ गए। मगरमच्छ ने हरिराम टोप्पो के हाथ को अपने जबड़े से दबा लिया था। गनिमत रही कि बुजुर्ग किसी तरह हाथ छुड़ाकर मगरमच्छ को कमरे में बंद करने में सफल रहा। इस घटना से हाथ में गहर जख्म लगा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद रेस्क्यु कर मगरमच्छ को कब्जे में लिया गया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर स्थित खुंटाघाट जलाशय से मगरमच्छ गांव पहुंचा होगा। जख्मी हरीराम को इलाज के लिए पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement