Home » कार्य में लापरवाही : वनपाल को कारण बताओ नोटिस
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कार्य में लापरवाही : वनपाल को कारण बताओ नोटिस

मनेन्द्रगढ़। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशानुसार भरतपुर अनुविभाग अन्तर्गत स्थित अन्तर्राजीय वन अवरोध नाका चांटी बेरियर का औचक निरिक्षण व वाहन चेकिंग गुरुवार रात्रि 12:15 बजे की गई। इस दौरान एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ अलेक्स टोप्पो, तहसीलदार भरतपुर मनहरण  सिंह राठिया, थाना प्रभारी अमित कश्यप की एसएसटी दल बेरियर पर तैनात रही। चाटी बैरियर में ड्यूटी पर तैनात पोलिस बल, कोटवार, एसएसटी की टीम को वाहनों की जांच के निर्देश दिया गये। एसएसटी जांच नाका से ड्यूटी से नदारद वन रक्षक कमला प्रसाद तिवारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Advertisement

Advertisement