श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के तत्वाधान में यहां निवासरत नारी शक्तियों के द्वारा गरबा के लिवास के साथ ही साथ आकर्षक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में भी सज धज कर आदि शक्ति दुर्गा जी के पंडाल पर पूरे जोश – खरोश के साथ रोजाना संध्या बंधन के बाद सामूहिक नृत्य किए जा रहे हैं. जहां पर बड़ी संख्या में साईं नगर के अलावा आसपास के गांवों से भी दर्शकों का हुजूम उमड़ रहा है. महिला मंडल द्वारा देवी गीतों की गजब की गूंज भी इन दिनों विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके अलावा जागरूक और जुझारू नवयुवकों के द्वारा रोजाना विविध प्रकार के व्रत के व्यंजनों का भंडारा भी सभी आगंतुक जनमानस को कराया जा रहा है. विलक्षण प्रतिभा की धनी कन्याओं के द्वारा आकर्षक देवियों के पोशाक में जीवंत झांकी का प्रस्तुतीकरण भी किया जा रहा है जो की विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है. डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी अध्यक्ष, संतोष शर्मा सचिव, सुरेश सोनी कोषाध्यक्ष, विमल नागर उपाध्यक्ष, ज्योति मौर्य सह सचिव, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, मिथिलेश श्रीवास्तव, छोटेलाल ठाकुर, द्रौपदी सूर्यवंशी, आलोक झा आदि कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा विशेष प्रबंध किया जा रहा है.