Home » बिलासपुर के एक ही गांव की तीन बेटियां बनी नर्सिंग ऑफिसर, गांव भर में जश्न का माहौल
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

बिलासपुर के एक ही गांव की तीन बेटियां बनी नर्सिंग ऑफिसर, गांव भर में जश्न का माहौल

जिला मुख्यालय बिलासपुर  के समीप ग्राम पंचायत कोठीपुरा के तहत गांव चांगर पलासनी की एक ही गांव की तीन बेटियां नर्सिंग ऑफिसर बनी है। अब ये तीनों होनहार बेटियां एम्स में अपनी सेवाएं देंगी। सुमन शर्मा एम्स दिल्ली, स्वाति शर्मा एम्स पटना बिहार व परीक्षा शर्मा एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड में अपनी सेवाएं बतौर नर्सिंग ऑफिसर देंगी।

इन बेटियों का चयन होने पर गांव में सादे समान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बेटियों के अभिभावकको के अलावा अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया। उधर, ग्राम पंचायत कोठीपुरा के पूर्व प्रधान नंदलाल ठाकुर का कहना है कि गांव की तीन होनहार बेटियों ने एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनाकर गांव का नाम चमकाया है, जिसके लिए तीनों बेटियां बधाई की पात्र हैं।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement