Home » दशानन को साक्षी मान दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दशानन को साक्षी मान दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


आरंग. रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर के संयुक्त निर्देशन पर दशहरा ग्राउंड रावण भाटा मैदान पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस अवसर पर स्वीप टीम प्रभारी शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं महेंद्र पटेल ने हैप्पी वोटिंग कैंपेन के अंतर्गत आम जनमानस को जागरुक करते हुए आगामी 17 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया एवं निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ भी करवाई वही आम नागरिकों ने उत्साह से अपनी सहभागिता दिखाते हुए कहा कि हम अनुभाग आरंग की जागरूकता पहल से प्रभावित हैं और अवश्य ही मतदान करेंगे इस अवसर पर स्वीप प्रभारी ने जागरूकता नारे भी बुलंद किया तथा इस पहल में तहसील निर्वाचन से राकेश साहू,भूषण जलक्षत्रि,नागेंद्र देवांगन,शरद अग्रवाल एवम चंदन गोस्वामी, प्रशांत वैष्णव, शकुन वैष्णव, शिल्पी वैष्णव, सुशील कुमार तिवारी अजय ध्रुव, सतीश साहू, लक्ष्मण पाल, योगेंद्र साहू, महेंदर साहू, जगदीश निषाद, कुमार ध्रुव, शिक्षक राजेश साहू, पी के साहू,सुरेंद्र साहू,अशोक साहू, महेश्वर देवांगन एवं आम जनमानस के अलावा पुलिस प्रशासन नगर पालिका कर्मचारी गणों की सहभागिता रही।

Advertisement

Advertisement