कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले में गुरुवार (26 अक्टूबर 2023) को रोड एक्सीडेंट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक यह एक्सीडेंट सुबह 7.15 बजे बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुआ.
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चिक्कबाल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुई. सूत्रों ने बताया कि एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रही थी तभी चालक ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.