Home » जुआ फड़ में पुलिस की दबिश, 13 पकड़ाए
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

जुआ फड़ में पुलिस की दबिश, 13 पकड़ाए

demo pic

धमतरी। धमतरी पुलिस ने एक जुआ फड़ में दबिश देकर 13 जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 63 हजार पांच सौ रूपये नगद और ताशपत्ती बरामद किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि धमतरी शहर के मराठापारा मंगलभवन के पीछे कुछ लोगों के द्वारा ताशपत्ती से जुआ खेलने की सूचना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। इस दौरान जुआ खेल रहे 13 जुआरी को पुलिस ने दबोच लिया।पु लिस ने बताया कि सभी आरोपी शहर के अलग अलग वार्डो के रहने वाले हैं और सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि शहर में जुआ को लेकर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement