Home » रविन्द्र बघेल को वाणिज्य में मिली पीएचडी की उपाधि, मैट्स विवि से पूरा किया शोध कार्य
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रविन्द्र बघेल को वाणिज्य में मिली पीएचडी की उपाधि, मैट्स विवि से पूरा किया शोध कार्य

Spread the love

रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर निवासी रविन्द्र बघेल को मैट्स विश्वविद्यालय ने वाणिज्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। इनका शोध का विषय कम्परेटिव स्टडी ऑफ कस्टमर्स परसेप्शन टुवर्ड्स इंटरनेट बैंकिंग वीथ स्पेशल रिफरेन्स टू रायपुर एंड दुर्ग डिस्ट्रिक्ट था। इन्होंने अपना शोध कार्य डॉ.उमेश गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न किया है। उनके इस उपलब्धि पर परिजनों व इष्ट मित्रजनों में हर्ष व्याप्त है।

Advertisement

Advertisement