महासमुन्द । खल्लारी विधानसभा अंतर्गत बागबाहरा में उड़नदस्ता टीम ने बिना अनुमति प्रिंट किए जा रहे फ्लैक्स को जप्त किया है। रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती सृष्टि चंद्राकर ने बताया कि तहसीलदार लीलाधर कंवर के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम ने यह कार्यवाही की है। बागबाहरा स्थित रजा प्रिंटर्स द्वारा बिना अनुमति के राजनैतिक प्रचार हेतु फ्लैक्स प्रिंट किया जा रहा था। इस दौरान प्रिंट किए गए आठ रोल जप्त किया गया है।
[metaslider id="184930"












