बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम लाहोद के पास एक ट्रेलर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार चंद्राकर परिवार इस घटना में बाल-बाल बच गए. चंद्राकर परिवार बलौदाबाजार के ही रहने वाले हैं ये सभी कसडोल के पास तुरतुरिया गए थे. जहां से वापसी के दौरान दो ट्रक के बीच में चल रहे थे. इसी दौरान सामने वाले ट्रक चालक ने ब्रेक मार दिया. जिससे कार चालक भी ब्रेक लगाया. लेकिन पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने जब तक ब्रेक लगाया तब ट्रक कार ठोकर मार चुकी थी. घटना के बाद पहुंची लवन पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं घायलों को ईलाज के लिए भेजा गया.
[metaslider id="184930"













