सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा के बेलपांचा के पास नक्सलियों ने दो सवारी वाहनों में आग लगा दी। यह घटना गुरुवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने कोंटा के बेलपांचा के पास दो सवारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में दोनों सवारी वाहन जलकर खाक हो गई। खबरों के अनुसार नक्सलियों ने मौके पर चुनाव बहिष्कार को लेकर पर्चे भी फेंके है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दो चरणों 7 और 17 नवंबर को मतदान होना है। पहले चरण यानि 7 नवंबर को सुकमा सहित बस्तर संभाग में वोटिंग होगी।
Related Posts
Add A Comment