Home » BREAKING NEWS ट्राले से जा टकराई कार… बारात लेकर जा रहे दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत…
Breaking देश राज्यों से

BREAKING NEWS ट्राले से जा टकराई कार… बारात लेकर जा रहे दूल्हे समेत 4 लोगों की मौत…

पंजाब के मोगा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दूल्हे व अन्य लोगों को लेकर जा रही एक कार खड़े ट्राले में जा टकराई. इसमें दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही दुल्हन और दूल्हा पक्ष के लोगों में कोहराम मच गया. एक पल में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. ये हादसा मोगा के अजीतवाल के पास हुआ है.
दरअसल, सुखबिंदर सिंह कार में सवार को होकर बारात लेकर फाजलिका से बदोवाल लुधियाना जा रहा था. कार में ड्राइवर के अलावा दूल्हा, सिमरन कौर, अंग्रेज सिंह और चार साल की बच्ची अर्शदीप थी. अजितवाल के पास कार खड़े ट्राले में जा टकराई.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे हादसा हुआ. ट्राले से टकराने पर कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर घायल हो गया. उसको इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

Advertisement