कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में आज मतदान जारी है। कई पोलिंग बूथों में मतदाताओं की भारी भिड़ देखने को मिल रही है वहीं कई मतदान केंद्रों में लोग वोटिंग के लिए कतार में खड़े दिखे। इस बीच पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां एक भी मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं।
दरअसल, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेवापारा के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। बताया जा रहा है कि गांव में विकास नहीं होने के चलते ग्राम वासियों में नाराजगी है। वहीं अधिकारी मतदान करने के लिए ग्रामीणों को मनाने गांव पहुंचे हैं। ग्राम भरेवापारा के मतदान केंद्र में अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। पोलिंग बूथ के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. पोलिंग एजेंट वोटरों का इंतजार करते रहे हैं।
Previous ArticleBREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : धनतेरस में और बढ़ेगी ठंड…
Related Posts
Add A Comment