Home » VIDEO : ‘टॉम एंड जेरी’ कार्टून देख रही थी बिल्ली… स्क्रीन पर चूहे को देखकर भड़की…
विदेश

VIDEO : ‘टॉम एंड जेरी’ कार्टून देख रही थी बिल्ली… स्क्रीन पर चूहे को देखकर भड़की…

हम सभी लोगों का बचपन कई कार्टून्स को देखकर गुजरा है, जिनमें शिनचैन, डोरेमोन और टॉम एंड जेरी जैसे स्पेशल कार्टून्स शामिल हैं. इन कार्टून्स को देखकर जैसे हमें तो कुछ होश ही नहीं रहता था. आज भी इन कार्टून्स को खूब पसंद किया जाता है. आज के बच्चे भी इनके लिए उतने ही पागल रहते हैं, जैसे हम अपने बचपन में रहा करते थे. इंसान तो इंसान आजकल पालतू जानवर भी कार्टून में अपना इंट्रेस्ट शो करने लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली बड़े शौक से टॉम एंड जेरी कार्टून देखती नजर आ रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली टेबलेट पर बिना नजरें हटाए एक टक टॉम एंड जेरी कार्टून देख रही है. टॉम को देखकर तो वो कुछ खास रिएक्ट नहीं करती, लेकिन जैसे ही स्क्रीन पर जेरी आती है, बिल्ली तुंरत भड़क जाती है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि जब-जब बिल्ली की नजर जेरी पर पड़ती है, वो तुरंत स्क्रीन पर कूदकर उसको पकड़ने की कोशिश करने लगती है. मासूम बिल्ली को यह नहीं मालूम था कि जिस जेरी को वो पकड़ने की कोशिश कर रही है, वो तो वास्तव में है ही नहीं.


यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन्स
वीडियो में जेरी टॉम से बचकर भागती हुई नजर आ रही है. लेकिन अब ये बिल्ली भी हाथ धोकर जेरी के पीछे पड़ गई है. बिल्ली के मालिक ने उसके रिएक्शन को कैप्चर करने के लिए ‘टॉम एंड जेरी’ कार्टून खोल दिया था. अब बिल्ली का ये क्यूट रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा, ‘मैं अपनी कैट के साथ भी ऐसा ही किया करती थी.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये बहुत फनी है.’ (abplive.com)

Advertisement

Advertisement