जशपुर। छत्तीसगढ़ का जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में सियासी पारा तेज होने के बाद आज भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय के नाम पर एफआईआर किया गया है। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के खिलाफ भी एफआईआर हुआ है। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट पर भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव व अन्य लोगों के द्वारा विधि विरुद्ध ढंग से थाने के सामने इकट्ठा होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। इस पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से साफ सन्देश है कि चुनाव के समय सभी प्रत्याशी व राजनैतिक दल शांति व्यवस्था बनाए रखें और आचार संहिता का उल्लंघन न करें।
Previous Articleकांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर
Next Article ‘‘कोसा कांसा कंचन, वोट देही जन-जन‘‘
Related Posts
Add A Comment