
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कल हुए मतदान में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला है। वहीं राजधानी रायपुर समीपस्थ जोरा में भी मतदातागण काफी उत्साहित रहे। वर्ष 1997 से लेकर वर्तमान वर्ष 2023 का साईं नगर का आकार अब अच्छा खासा बढ़ गया है, जहां पर पहली बार वोटिंग कर रहे युवा मतदाताओं को मिलाकर एक हजार मतदाताओं का आंकड़ा छू कर गया है। गौरतलब है कि धरसीवा विधानसभा का जोरा क्षेत्र से जुड़ा साईं नगर अब प्रोफेसर कॉलोनी, कृषक नगर का केंद्र बिंदु बनकर विधानसभा से लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव का भी बढिय़ा से बढिय़ा भूमिका अदा करेगा। इसके परिणाम स्वरूप आने वाले जनप्रतिनिधियों के मानस पटल पर इस क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के समय सीमा में समाधान हेतु आवाज बुलंद होगी। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति इस दिशा में साईं नगर के सर्वांगीण विकास के लिए अधिक से अधिक जन सहभागिता द्वारा और भी सशक्त होकर अपना काम करते रहेगी।