छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत खराब होने के चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में नंदकुमार का बघेल का इलाज जारी है। सीएम बघेल पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे, इसके बाद सीएम ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि बाबूजी अस्वस्थ हैं। आगे सीएम बघेल ने लिखा कि नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था, आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा, उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।
Related Posts
Add A Comment