Home » BIG BREAKING मशहूर एक्टर का 45 की उम्र में निधन… खड़ी कार में मिला शव…
Breaking देश मनोरंजन राज्यों से

BIG BREAKING मशहूर एक्टर का 45 की उम्र में निधन… खड़ी कार में मिला शव…

सिनेमा की दुनिया से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. मलयाली फिल्मों के मशहूर एक्टर विनोद थॉमस का 45 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर पंपडी के पास एक होटल में खड़ी कार में मृत पाए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक्टर की मौत के कारण को पता लगाने की कोशिश में जुटी है. कैसे हुई एक्टर की मौत? पुलिस ने बताया है कि होटल प्रबंधन ने उन्हें ये जानकारी दी कि उनके होटल की पार्किंग में खड़ी कार में एक व्यक्ति काफी देर से है. पुलिस ने वहां पहुंचकर एक्टर को कार से निकाला और उन्हें करीबी हॉस्पिटल में जांच के लिए ले गई. लेकिन तब तक विनोद की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा- हमने एक्टर को कार के अंदर पाया था और फिर उन्हें पास के अस्पताल ले गए थे. डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस ने ये भी बताया है कि एक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, एक्टर की मौत की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक्टर की मौत का कारण पता लगाने की कोशिश में जुट गई है. विनोद थॉमस की बात करें तो वो मलयाली फिल्मों के बड़े एक्टर थे. उन्होंने ‘अय्यप्पनम कोश्युम’, ‘नाथोली ओरु चेरिया मीनल्ला’, ‘ओरु मुराई वन्थ पथाया’, ‘हैप्पी वेडिंग’ और ‘जून’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया था. उन्हें उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता था. एक्टर की मौत की खबर ने उनके तमाम फैंस को दुखी कर दिया है. विनोद के परिवारवालों को भी उनकी मौत से गहरा सदमा लगा है. किसी के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि विनोद थॉमस अब हमारे बीच नहीं रहे. फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Advertisement

Cricket Score

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 23 minutes ago

Advertisement

Advertisement

error: Content is protected !!