Home » होली के रंगीन दृश्यों वाली पहली फिल्म
मनोरंजन

होली के रंगीन दृश्यों वाली पहली फिल्म

क्या आप जानते हैं की वो कौन सी फिल्म थी जिसमे होली के रंगीन दृश्य देखने को मिले .दिलीप कुमार की टेक्नीकलर फिल्म ‘आन’ में ही सबसे पहले दर्शकों को होली के असली रंग पर्दे पर देखने को मिले थे. उस वक्त अलग-अलग रंगों के साथ होली के गीतों पर नाचते-गाते कलाकारों को देखना जा सका .दिलीप कुमार की फिल्म ‘आन’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महबूब खान थे. फिल्म में प्रेमनाथ और नादिरा भी थे. यह नादिरा की पहली फिल्म भी थी. इस फिल्म का होली गीत ‘खेलो रंग हमारे संग’ बेहद शानदार बन पड़ा था. यह गाना काफी समय तक दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना रहा.पहली बार जिस फिल्म में होली के सीन थे वह ‘औरत’ थी. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी. इसमें होली का जश्न तो दिखा, मगर असल रंग नहीं दिखा पाए .

Advertisement

Advertisement