कांकेर। जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने में अहम भूमिका निभाने वाले बीएलओ और सुपरवाइजरों का शनिवर को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नरहरपुर विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक-165 पथर्रीनाला के बीएलओ रमाकांत कश्यप ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मतदान वाले दिन गांव के एक बुजुर्ग मतदाता जंगलसिंह काफी अनुनय-विनय के बाद भी वोट डालने को राजी नहीं हुए, यहां तक कि इससे बचने के लिए वे जंगल की ओर भाग निकले। इस बात का पता उन्हें (बीएलओ को) चलने पर कुछ लोगों की मदद से उनकी पतासाजी कर उन्हें जंगल से मतदान केन्द्र लाया गया और वोट कराया गया। बीएलओ ने यह भी बताया कि जंगल सिंह जो 80 साल से भी अधिक आयु के हैं, ने अपने जीवन में पहली बार वोट किया। ज्ञात हो कि यहां 92.20 प्रतिशत मतदान पड़ा। इसके अलावा झुलनातेन्दु मतदान केन्द्र के बीएलओ उत्तम नेताम ने बताया कि ग्राम पटेल और बुजुर्गों की रायशुमारी से गांव में एक-एक वोटर को मतदान केन्द्र तक लाने स्थानीय स्तर पर प्रयास किया। उक्त मतदान केन्द्र में पिछले चुनाव के मुकाबले 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रावस मतदान केन्द्र के बीएलओ बसंत उईके ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदान केन्द्र दुधावा-2 के बीएलओ ने बताया कि उन्होंने गांव से बाहर निवासरत 15 मतदाताओं से सतत् सम्पर्क किया। परिणामस्वरूप उनमें से 12 ने यहां आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केन्द्र खमढोड़गी के बीएलओ रामप्रसाद पोया ने बताया कि धान कटाई का समय था, लेकिन लगातार जागरूक करने के चलते गांव के अधिकांश मतदाताओं ने वोट डाला।
जब जंगलसिंह को जंगल से लाकर कराया गया मतदान…
November 25, 2023
285 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024