Home » आखिरकार कलेक्टर ऑफ स्टाम्प के न्यायालय में भूमाफिया बंधुओ की खुली पोल
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

आखिरकार कलेक्टर ऑफ स्टाम्प के न्यायालय में भूमाफिया बंधुओ की खुली पोल

Spread the love

कबीरधाम ।भूमाफिया पंकज जैन और महावीर जैन की स्टाम्प ड्यूटी चोरी आखिरकार पकड़ी गई। न्यायालय कलेक्टर ऑफ स्टॉम्पस कबीरधाम ने आदेश जारी कर 30 दिन के अंदर 5,54,905 रुपये में जमा करने के आदेश दिए हैं। विदित हो कि भूमाफिया पंकज जैन महावीर जैन के साथ मिलकर अपने पिता का नाम बार बार बदलकर जमीनों की खरीदफरोख्त के जरिये स्टाम्प ड्यूटी चोरी कर सरकारी खजाने को चुना लगाने का खेल लंबे समय से खेल रहा है। भूमाफिया बंधुओ द्वारा लंबे समय से खेले जा रहे खेल की पोल खुलने के बाद से पंजीयक ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है।

ज्ञातव्य हो कि महावीर जैन के पुत्र रौनक जैन द्वारा भी मकान को जमीन बता कर स्टाम्प ड्यूटी चोरी की गई थी जिस पर लगभग 30 हजार सरकारी खजाने को चपत लगी थी न्यायालय कलेक्टर ऑफ स्टॉम्पस कबीरधाम के आदेश के बाद पैसे जमा किये गए ।

शासन प्रशासन भूमाफ़िया बंधुओ और इनके रिश्तेदारों द्वारा विगत 10  से 15 वर्षों में की गई जमीनों की खरीदफरोख्त की जांच करे तो लाखों के स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले उजागर हो सकते है।

Advertisement

Advertisement