Home » भारत-आस्ट्रेलिया चौथा T20 मैच आज… रायपुर में लेंगे वर्ल्ड कप की हार का बदला
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

भारत-आस्ट्रेलिया चौथा T20 मैच आज… रायपुर में लेंगे वर्ल्ड कप की हार का बदला

Spread the love

एक दिसंबर को राजधानी में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच को लेकर युवाओं का उत्साह चरम पर है। युवाओं को विश्वास है कि वर्ल्ड कप में हुई हार का बदला टीम इंडिया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में अवश्य लेगी। जिन युवाओं ने मैच देखने के लिए टिकट बुक कराई है, उनमें ज्यादातर युवा एक साथ ग्रुप में मैच देखने जाएंगे। आनलाइन बुकिंग के पश्चात ओरिजनल टिकट हासिल करने इंडोर स्टेडियम पहुंचे युवाओं के चेहरे खिले हुए थे।
पांच टी-टवेंटी मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे है। चौथा मैच रायपुर में हो रहा है। मैच को लेकर उत्साहित प्रखर, प्रज्वल, रितिक को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया चौथा मैच रायपुर में जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। युवा अभी तक वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के हाथों हुई हार को भूले नहीं हैं। युवा नहीं चाहते कि सीरीज का फैसला पांचवें मैच तक जाए। चौथे मैच में ही श्रृंखला जीतना युवाओं की ख्वाहिश है।

Advertisement

Advertisement