सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले बोर्ड काफी समय से चली आ रही एक प्रथा को खत्म करने का फैसला लिया है. बोर्ड,10वीं-12वीं की मार्कशीट पर किसी भी छात्र को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023-24 से पहले जरूरी अपडेट दिया है. बोर्ड का कहना है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी छात्र को कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा. साथ ही ओवरऑल डिवीजन या एग्रीग्रेट मार्क्स ने देना का भी फैसला लिया है.
आजतक.इन की खबर के अनुसार, सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कोई डिविजन या डिस्टिंक्शन नहीं देगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, कोई ओवरऑल डिवीजन, डिस्टिंक्शन या मार्क्स को एग्रीगेट यानी सभी विषयों में प्राप्त कुल मार्क्स का योग नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा, अगर किसी स्टूडेंट ने पांच से अधिक विषयों की पेशकश की है, तो एडमिशन के लिए इंस्टीट्यूट या एंप्लोयर केवल बेस्ट 5 विषयों के मार्क्स को ही आधार मानेगा.
भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंकों के प्रतिशत की गणना, घोषणा या सूचना नहीं देता है. उन्होंने कहा, “अगर हायर एजुकेशन या रोजगार के लिए मार्क्स के प्रतिशत जरूरत है, तो इंस्टीट्यूट या नौकरी देने वाला खुद मार्क्स की गणना कर सकते हैं. बोर्ड ने मार्क्स को ज्यादा को लेकर मची होड़ और अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए ये फैसला लिया है. इससे पहले, सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने की प्रथा को भी खत्म कर दिया था.