Home » छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के लिए एक बार फिर डॉ. रमन सिंह के नाम पर लग सकती है मुहर!
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ दिल्ली देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री के लिए एक बार फिर डॉ. रमन सिंह के नाम पर लग सकती है मुहर!

छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाला है. बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी अब छत्तीसगढ़ की कमान किसके हाथ में सौंपेगी, यह एक बड़ा सवाल है.
छत्तीसगढ़ में सीएम के कई प्रबल दावेदार हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे विष्णुदेव साय, वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता रामविचार नेताम और पूर्व आईएएस और रायगढ़ सीट से जीतकर आए ओ.पी. चौधरी की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी से हो रही है।
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान जब अमित शाह रायगढ़ आए थे तो उन्होंने जनता से अपील की थी कि ओम प्रकाश चौधरी को जीत दिला दें. अगर ऐसा होता है तो वो ओपी चौधरी को ‘बड़ा आदमीÓ बना देंगे, क्योंकि बड़ा आदमी बनाना उनका काम है.
इस बीच जिन नामों पर जमकर चर्चा हो रही है उनमें अरूण साव, विष्णुदेव साय और डॉ. रमन सिंह आगे ही चल रहे हैं। वहीं यदि इन तीन नामों पर सहमति की बात आई तो पलड़ा डॉ. रमन का ही भारी रहेगा। तीन बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके डॉ. रमन के पास अच्छा-खासा अनुभव होने के साथ-साथ उनकी साफ-सुथरी छवि और अपने कार्यकाल में चाऊंर वाले बाबा के नाम से लोकप्रियता भी एक अहम कारण हो सकता है।

Advertisement

Advertisement