Home » सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ करणी सेना का बंद…राजस्थान में कई जगह विरोध-प्रदर्शन…
Breaking देश राजस्थान राज्यों से

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ करणी सेना का बंद…राजस्थान में कई जगह विरोध-प्रदर्शन…

राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद से राजस्थान के राजपूत समाज में आक्रोश है. हत्या के विरोध में आज कई जगह पर बंद भी रखा गया है. करणी सेना के कार्यकर्ता हत्याकांड के विरोध में राजधानी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, धौलपुर समेत कई शहरों में सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया. मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी गुस्सा जाहिर किया है.
विरोध में आज पूरे राजस्थान में करणी सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हत्यारों को जल्दी पकडऩे और उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने आगरा हाईवे को जाम कर दिया है। वे वाहनों को शहर के अंदर जाने नहीं दे रहे हैं। हत्याकांड को लेकर मुख्य सचिव ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। दो शूटर्स को पकड़ा गया है। जिनकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। राजपूत समाज ने चेतावनी दी है कि अगर हत्यारों को जल्द पकड़ा नहीं जाएगा तो बड़ा आंदोलन होगा।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हमलावरों ने अंजाम दिया. शूटरों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में हुई है. रोहित नागौर के मकराना का रहने वाला है, वहीं नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल दोनों फरार हैं. दोनों की राजस्थान, हरियाणा, एमपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में तलाश चल रही है.

Advertisement

Advertisement