मध्य प्रदेश में सोमवार और छत्तीसगढ़ में कल शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. दिल्ली में चले मुलाकातों और बैठकों के दौर के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तीनों राज्यों में सीएम पद को लेकर आम सहमति बना ली है और सोमवार तक नामों का ऐलान संभव है.
छत्तीसगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इन तीनों के कल सुबह रायपुर पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल 10 दिसंबर को होगी. अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायकों की बैठक लेंगे. उम्मीद है कि कल शाम तक छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाए. बता दें कि 3 दिसंबर को इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम जारी हुए थे. भाजपा ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया, जबकि मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी.
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Previous Articleसहेंगे नहीं, कहेंगे… चुप्पी तोड़ेंगे
Related Posts
Add A Comment