अमलेश्वर। सेजेस अमलेशवर स्कूल से दो छात्र केतन साहू व विकास साहू भारत स्काउट गाइड / रोवर रेंजर टीम के साथ शैक्षणिक भ्रमण के लिये पचमढ़ी के लिये प्रस्थान किये। जहाँ ये लोग पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर मे साहसिक गतिविधि में विशेष भागीदारी कैसे बने उसके बारे मे अनुभवी शिक्षको के द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । साथ ही इस पाँच दिवसीय (12 दिसंबर से 17 ) प्रशिक्षण शिविर मे अलग अलग विशेषज्ञो के द्वारा भी अलग अलग शैक्षणिक गतिविधी के बारे मे भी जानकारी देंगे। तत्पशचात ये लोग सकुशल वापस अपने अपने गृहग्राम के लिये आ जायेंगे। ज्ञात हो कि पचमढ़ी राष्ट्रीय साहसिक संस्थान केन्द्र के नाम से पूरे भारत देश मे जाने जाते हैं। इन दोनो छात्रों को रेलवे स्टेशन तक पहुँचाने के लिये सजेश अमलेश्वर से खेल प्रभारी शिक्षिका सुश्री मुक्ता ठाकुर छात्रों के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन गये थे। वहीं विद्यालय के प्राचार्य मैडम श्रीमति नीता गुप्ता ने विडियो काल के माध्यम से बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुये अपनी शुभकामनाएँ दी। वहीं दल के प्रभारी शिक्षक फनेंद कुमार लोधी ने सभी बच्चो को स्टेशन मे ट्रेन मे बच्चो को अपने अपने सीट सुरक्षित करवायें जहाँ अलग अलग जिला से पहूँचे सभी बच्चे पचमढी के लिये प्रस्थान किये। सजेश अमलेशवर से बच्चो को स्टेशन तक छोडऩे के लिये बच्चों के पालक कमल साहू व विद्यालय के एस एम डी सी के वरिष्ठ सदस्य डाँ अश्वनी साहू उपस्थित रहे। दोनो पालक सदस्यो ने विद्यालय के सभी शिक्षकों के कार्यो की सराहना करते हुये बधाई देते हुये कहाँ की इस प्रकार की शैक्षणिक भ्रमण को बच्चो का शारिरिक व मानसिक विकास के लिये बहुत ही उपयोगी बताये।
Related Posts
Add A Comment