Home » BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : सीएम के बाद अब कौन-कौन बनेंगे मंत्री…चर्चाएं हुई तेज…इन नामों की है जबरदस्त चर्चा…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : सीएम के बाद अब कौन-कौन बनेंगे मंत्री…चर्चाएं हुई तेज…इन नामों की है जबरदस्त चर्चा…

छत्तीसगढ़ में 10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक के बाद सर्वसम्मति से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। वहीं श्री साय ने 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली और गुरुवार को ही कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की गई। वहीं अब कौन-कौन बनेंगे छत्तीसगढ़ के मंत्री, इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोर-शोर से चल रही है। लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री को लेकर चौंकाने वाला नाम सामने आया है, वहीं मंत्रियों को लेकर भी कहीं चौंकाने वाले नाम आएंगे, ऐसी चर्चा है। फिलहाल जिन नामों पर चर्चाएं तेज हैं- उनमेंं बस्तर से पूर्व मंत्री लता उसेंडी,केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी जैसे दिग्गज नेता मंत्री मंडल के लिए लाइन में है। दुर्ग संभाग में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन को विधानसभा स्पीकर बनाया जा चुका है। इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल,राजेश मूणत ,अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नू लाल मोहले, गुरु खुशवंत साहेब, ओपी चौधरी, रेणुका सिंह को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे विधायक जिन्होंने पहली बार ही विधानसभा का चुनाव जीता है, उनमें से भी कुछ मंत्री बनाए जा सकते हैं।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement