राजनांदगांव। राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख भी कोरोनाग्रस्त हो गई है। कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच में श्रीमती देशमुख की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनके साथ उनके सुपुत्र भी कोरोनाग्रस्त हुए हैं। कांग्रेस नेताओं में महापौर तीसरी बड़ी नेता है, जो इस बीमारी की चपेट में आए हैं। इससे पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी भी कोरोनाग्रस्त हुए हैं।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मेयर देशमुख ने सपरिवार अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। हालांकि उनके पति पूर्व महापौर सुदेश देशमुख की रिपोर्ट नहीं मिली है। श्रीमती देशमुख ने स्वयं सोशल मीडिया में बेटे और स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी को साझा किया है। उन्होंने अपने करीबी और पार्टी नेताओं से कोरोना जांच कराने की अपील की है।