
रायपुर। श्रीराम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण हेतु आए हुए पूजित अक्षत कलश को वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर से पीले वस्त्रों में सजे धजे साईं नगर, प्रोफेसर कॉलोनी और विशेष रूप से जोरा ग्राम के नर नारी जय श्री राम के जय घोष के साथ अपने-अपने हाथों में लाल पीले आकर्षक झंडे लेकर बाजों गाजों के साथ शोभायात्रा निकालकर भक्ति रस में भाव विभोर होते रहे। श्री साईं दर्शन आवासीय समिति के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी, चंद्रशेखर चतुर्वेदी, मिथिलेश श्रीवास्तव, छगनलाल साहू, आलोक झा, जोरावासी गणेश वाघमार, नरेश साहू, रामचरण साहू, तेजू राम साहू, कुंदन साहू, रिखीराम साहू, गोपी साहू, सत्य प्रकाश साहू, मुकेश यादव, जितेश यादव तथा विशेष रूप से डॉ विवेक त्रिपाठी, डॉ सत्येंद्र सेंगर और गिरजा शंकर सिन्हा शामिल रहे।