Home » मुख्यमंत्री साय के गृहग्राम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मुख्यमंत्री साय के गृहग्राम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन चुकी है और आदिवासी नेता विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। सीएम साय शपथ लेने के बाद से ही लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और इसके साथ ही प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट भी तेज हो गई थी। इसी कड़ी में सीएम साय के गृहग्राम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम साय के गृह ग्राम कांसाबेल की बीएमओ संध्या रानी को उनके पद से हटा दिया गया है। संध्या रानी की जगह सिलबेस्टर तिर्की को बीएमओ का प्रभार दिया गया है। इतना ही नहीं फरसाबहार खाद्य अधिकारी अलाउद्दीन खान को भी उनके पद से हटाया गया है। अलाउद्दीन खान की जगह हेमप्रकाश भारद्वाज को खाद्य अधिकारी का पद दिया गया है। जिला कलेक्टर रवि मित्तल ने दोनों अधिकारियों को पद से हटाने का आदेश जारी किया है।

Advertisement

Advertisement