Home » BREAKING NEWS कोरोना अलर्ट : अस्पतालों में फिर होगी आरटीपीसीआर जांच शुरू
Breaking देश मध्यप्रदेश राज्यों से

BREAKING NEWS कोरोना अलर्ट : अस्पतालों में फिर होगी आरटीपीसीआर जांच शुरू

Spread the love

भोपाल । केरल में कोरोना के वेरिएंट जेएन-1 से संक्रमित मरीज के मिलने के बाद मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल सहित प्रदेशभर के सभी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं करने और आरटीपीसीआर जांच को एक बार फिर शुरू करने की सलाह दी गई है। गाइडलाइन में स्वास्थ्य विभाग ने सलाह दी है कि सभी जिलों में कोविड जांच की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ज्यादा से ज्यादा रैपिड और आरटीपीसीआर की जाए, ताकि संदिग्ध मरीजों को पकड़ा जा सके। संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी लैबोरेटरी में भेजने को कहा गया है। कोरोना का नया वैरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक माना जा रहा है। ये इम्यून सिस्टम को चकमा देता है।