रायपुर। कांकेर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, मामला चारामा घाट एनएच 30 पर हुई है। दरअसल, कल सड़क किनारे एक ट्रक पलट गई थी। जिसके बाद ट्रक को वहां से निकाला नहीं गया था। उसी ट्रक में यात्रियों से भरी बस टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि आज सुबह ही यात्रियों से भरी बस बालोद जिले से बैलाडीला की ओर जा रही थी। बस ड्राइवर की ध्यान हादसे में हुए ट्रक की ओर नहीं गया और अचानक ट्रक को देखने के बाद चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिसके बाद बस ट्रक से जाकर टकरा गई। आपको बता दें कि बता दें कि बीती शाम मरकाटोला घाट में चल रहे मरम्मत काम के चलते रूट डायवर्ट किया गया था। रूट डायवर्ट का कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाने से तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही मोड पर पहुंची मार्ग बंद देख चालक ने अचानक स्टेयरिंग घुमा दी जिससे ट्रक पलट गई, हादसे में चालक घायल हुआ था। ट्रक को मौके से हटाया नहीं गया था जो कि इस बड़ी दुर्घटना का कारण बना है।
यात्री बस हादसे में मृतकजनों के प्रति मुख्यमंत्री ने गहरा दु:ख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के मरकाटोला घाट में आज हुए यात्री बस हादसे में मृतक लोगों के प्रति शोक जताया है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित इलाज एवं अन्य व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। जिला प्रशासन बालोद द्वारा घायलों को उपचार के लिए धमतरी एवं कांकेर के अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
Next Article राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दिलाई मंत्रियों को शपथ
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.