साल 2024 को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा समिति का गठन कर दिया है.16 सदस्यों वाली इस घोषणापत्र समिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को समिति का अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को संयोजक नियुक्त किया है. यह समिति तत्काल प्रभाव से काम करना शुरू करेगी. समिति में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी शामिल किया गया है. वर्ष 2024 कांग्रेस के घोषणा पत्र की टीम
