Home » प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश से छुट्टी और पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश से छुट्टी और पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद शनिवार को पार्टी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पार्टी उत्तर प्रदेश पार्टी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया। कांग्रेस ने अब यह जिम्मेदारी अविनाश पांडे को सौंपी है। हाल ही में हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद पार्टी ने शनिवार को यह बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया।

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी पार्टी प्रभारियों को बदला है। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का पार्टी प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया, जबकि रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभारी महासचिव बनाया गया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ पार्टी प्रभारी कुमारी शैलजा को हटा दिया है। उनके स्थान पर सचिन पायलट को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ के अलावा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल, तेलंगाना के भी प्रभारियों को बदल दिया है।

Advertisement

Advertisement