
रॉयल कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, रायपुर में वार्षिक उत्सव 24 दिसम्बर को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट फॅार्मेसी कॉउन्सील) उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के स्वागत आभार हेतु कॉलेज के चेयरमेन-तोषण चन्द्राकर सेक्रेटरी- कमल चन्द्राकर एवं प्राचार्य डॉ. दीपक कुमार दास सम्मिलित रहे। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ी गायन- अरपा पैरी के धार, बॉलीवुड गाने पर नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा छात्रों द्वारा फैशन शो का कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कॉलेज में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि अरूण कुमार मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा फॅार्मेसी कॉउन्सील रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को फॉर्मेसी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के सुचारू रूप एवं सफल आयोजन के लिए श्रीमती प्रियंका देवांगन संस्कृति प्रभारी ने समस्त शिक्षकगण एवं कार्यालय कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।