देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 702 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से महाराष्ट्र में दो, जबकि कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
[metaslider id="184930"












