लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक दिन पहले ही वाराणसी में डबल मर्डर के कारण हड़कंप मच गया था। वहीं अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास इस घटना को अंजाम दिया गया है। ताजा मामले में लखनऊ के गौतम पल्ली में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है।

मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आरडी वाजपेयी की पत्नी और बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल मौके पर यूपी जीडीपी एचसी अवस्थी पहुंच गए हैं। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)