यूपी के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार अपनी बहू के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचा. आरोप है कि घर की बहू घूंघट की आड़ में छुपाकर गुटखा खाती है और सबके मना करने के बावजूद नहीं मानती. परिवार ने बहू के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. यहां तक कि पत्नी से परेशान पति भी उससे तलाक चाहता है. वहीं, दुल्हन का कहना है कि उसका पति उससे दूर रहता है और उसका किसी अन्य महिला से नाजायज संबंध है. महिला ने भी इसको लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया है.
पति-पत्नी का मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा था. कपल की शादी छह महीने पहले हुई थी. काउंसलर कुछ महीने पहले दोनों में सुलह करा घर भेज चुके थे. मामला दोबारा काउंसलर के सामने पहुंचने पर पति को तीन बार तारीख दी गई थी. उधर, पति का आरोप है कि पत्नी को गुटखा खाने की लत है. वह किचन से लेकर घर के कोनों में जहां-तहां पीक मार देती है. इससे घर में गंदगी होती है. पत्नी ने गुटखा खाने की लत छोडऩे का वादा किया था, इसलिए वह उसे दोबारा अपने साथ लेकर गया था.
पत्नी ने पति पर लगाया ये आरोप
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पत्नी का कहना था कि पति दहेज के लिए उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीडऩ करता है. उस पर गुटखा खाकर पीक मारने का आरोप लगा पीछा छुड़ाना चाहता है. दुल्हन का ये भी कहना है कि उसका पति गुजरात में काम करता है और शादी के बाद गुजरात चला गया. वहां उसके दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध हैं. उसने बताया कि पति के मोबाइल में कई लड़कियों के नंबर भी देखे और उसे बात करते भी सुना है. पत्नी का कहना है कि इस वजह से ही पति उसे छोडऩा चाहता है ओर उसे घर से निकाल दिया है. फिलहाल मामला काउंसलर के जिम्मे है और अभी तक इस मसले का हल नहीं निकाला जा सका है.